बदलते राजनीत को देखते हुए राजद ने भी नीतीश कुमार पर डोरे डालना शुरू कर दिया है। ऐसा इस लिए कहा जा रहा है कि आरजेडी के बड़े नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) का हृदय परिवर्तन हो गया है. कल तक जिन चाचा के लिए उनके घर में 'नो एंट्री' का पोस्टर लगा था, वहां उन्होंने 'एंट्री नीतीश चाचा' लगा दिया है. इसका मतलब साफ है कि या भतीजा का दिल चाचा के लिए डोल रहा है या फिर महागठबंधन में नीतीश का स्वागत (Nitish Kumar is welcome in Mahagathbandhan) किया जा रहा है. तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म होने लगा है.
https://twitter.com/TejYadav14/status/1513162733889650694?t=ATRcy1OIibCokorEqwquLQ&s=19
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने "एंट्री नीतीश चाचा" लिखा है। अतः बिहार की राजनीति में कुछ लोग इसे सत्ता परिवर्तन से जोड़कर देखना शुरू कर दिए है।
जबकि कुछ लोग ऐसा मानते है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर सुर्खिया में रहते हैं.अतः कुछ लोग इस सुर्खियों में रहने का तरीका के तौर पर देख रहे है।