क्या बिहार में बन सकती है राजद की सरकार?नीतीश कुमार के लिए राजद में एंट्री के संकेत!

पटना: बिहार NDA में चल रहे खींचतान को लेकर बिहार की सियासत पूरी गर्म है। बिहार BJP के नेताओं के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर आये दिन कोई न कोई बयान ऐसा आ जाता है जिससे नीतीश कुमार को असहज महसूस होना पड़ रहा है। जहां कुछ नेता उन्हें राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति बनाकर बिहार का नेतृत्व किसी और को देने के पक्ष में बात करते ही वही कुछ लोग उनके समर्थन में।

बदलते राजनीत को देखते हुए राजद ने भी नीतीश कुमार पर डोरे डालना शुरू कर दिया है। ऐसा इस लिए कहा जा रहा है कि आरजेडी के बड़े नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) का हृदय परिवर्तन हो गया है. कल तक जिन चाचा के लिए उनके घर में 'नो एंट्री' का पोस्टर लगा था, वहां उन्होंने 'एंट्री नीतीश चाचा' लगा दिया है. इसका मतलब साफ है कि या भतीजा का दिल चाचा के लिए डोल रहा है या फिर महागठबंधन में नीतीश का स्वागत (Nitish Kumar is welcome in Mahagathbandhan) किया जा रहा है. तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म होने लगा है.
https://twitter.com/TejYadav14/status/1513162733889650694?t=ATRcy1OIibCokorEqwquLQ&s=19

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने "एंट्री नीतीश चाचा" लिखा है। अतः बिहार की राजनीति में कुछ लोग इसे सत्ता परिवर्तन से जोड़कर देखना शुरू कर दिए है।
जबकि कुछ लोग ऐसा मानते है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर सुर्खिया में रहते हैं.अतः कुछ लोग इस सुर्खियों में रहने का तरीका के तौर पर देख रहे है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.