छपरा शहर के दलदली बाजार निवासी अनमोल को बिहार दिवस के मौके पर राज्यस्तरीय पेंटिंग में चौथा स्थान
प्राप्त हुआ। इस उपलक्ष में माँ हिरा कम्प्यूटर के डायरेक्टर एवम् नगर निगम वार्ड नम्बर 36 के भावी प्रत्याशी सूरज कुमार ने बच्चे को मेडल पहना कर सम्मानित किया एवम् कुछ उपहार भी दिये।
साथ ही साथ मां हीरा कंप्यूटर एकेडमी के तरफ से 1 साल के लिए फ्री स्कॉलरशिप दि गयी। जिसमें 1 साल तक फ्री में कंप्यूटर क्लास कराई जाएगी। ताकि उनके हुनर में चार चाँद लगे।