कोरोना काल में बच्चे अपनी पढ़ाई को लेकर काफी चिंतित थे तो वही आईबीटी छपरा के छात्र अपनी कठिन परिश्रम के साथ आने वाली परीक्षा की तैयारी में लगे थे। आईबीटी से विवेक रंजन और अंकित कुमार का चयन एसएससी परीक्षा में हुआ है। वही जूही कुमारी पहले ही बिहार पुलिस में अपनी सफलता अर्जित कर चुकी हैं।
आईबीटी के निदेशक ईo सौरभ राज ने बताया कि, अपने कार्य में बेहतर रिजल्ट देने के लिए हर वो जरूरी कदम उठा रही है जिससे आने वाले दिनों में छपरा से ज्यादा से ज्यादा सिलेक्शन हो और बच्चे बाहर जा कर पढ़ाई करने को विवश न हो।
सफलता पा कर छात्रों का हौसला काफी बुलंद है और आने वाले समय में और सभी परीक्षा में सर्वाधिक रिजल्ट देकर अपने इंस्टीट्यूट का अपने शहर का नाम रौशन करेंगे।