बीरभूम की हिंसाः बंगाल की राजनीति के

बीरभूम की हिंसाः बंगाल की राजनीति के स्याह पहलू का सच

  • प्रभाकर मणि तिवारी
  • बीबीसी हिंदी के लिए, कोलकाता से
बीरभूम

इमेज स्रोत,SANJAY DAS/BBC

पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले के बोगटुई गांव में आठ लोगों को ज़िंदा जला कर मारने की घटना लगता है कि राज्य की राजनीति में वर्चस्व के लिए पुरानी और लगातार चलने वाली लड़ाई का नतीजा है.

ऐसी ही किसी बड़ी घटना होने के बाद धीरे-धीरे यह बातें सामने आने लगती हैं. टीएमसी नेता और बड़साल ग्राम पंचायत के उप-प्रधान भादू शेख की राजनीति में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की कहानी किसी फ़िल्मी पटकथा जैसी लगती है.

यही तरक्की उनकी मौत की वजह भी बन गई. पहले रिक्शा वैन चलाने वाले भादू किस तरह गांव के मसीहा के तौर पर उभरे थे, यह जानना कम दिलचस्प नहीं है.

वैन चलाने वाले भादू ने बाद में गांव में ही ट्रैक्टर चलाना शुरू किया था. उसके बाद वे रामपुरहाट थाने की एक गाड़ी चलाने लगे. पुलिसवालों के साथ बढ़ती दोस्ती के कारण गांव में भादू का दबदबा बढ़ता रहा. अपने इस दबदबे को बरकरार रखने के लिए ही उन्होंने टीएमसी में शामिल होने का फ़ैसला किया.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.